गाजियाबाद में मुंह में पिस्टल देकर युवक का मर्डर:हमलावर पिस्टल और तमंचे से फायरिंग करते हुए पैदल भागे, जमीन पर गिरने पर भी दागी गोलियां
गाजियाबाद के मसूरी थाना के डासना में मंगलवार रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को 3 गोलियां मारी गईं। जहां एक गोली मुंह में लगकर पार निकल गई। खून से लथपथ हालत में युवक का शव जमीन पर पड़ा रहा। सूचना पर मसूरी एसएचओ अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रत्यक्ष दर्शी ने पुलिस को बताया कि हमलावर 3 युवक थे, जिनके हाथ में पिस्टल व तमंचे थे। जो गोली बरसाकर पैदल ही भाग निकले। लिंटर कंटिंग का काम करता था युवक मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में सिकरोड फाटक के पास यह हत्या की गई है। जहां हमलावरों ने आसिफ की गोली मारकर हत्या की गई। आसिफ लिंटर की कटिंग का काम करता था। पुलिस ने बताया कि आसिफ रात में अपने घर लौट रहा था। जहां पैदल पहुंचे हमलावरों ने उसे रोक लिया। बताया गया कि पहली गोली मुंह में मारी गई, जो सिर की तरफ पार निकल गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L5mQSMW
Leave a Reply