गाजियाबाद में दो बदमाशों को मुठभेड़ में अरेस्ट:पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी, गाजियाबाद में 50-60 महिलाओं से लूट की

गाजियाबाद के विजयनगर पुलिस ने सोमवार रात एनकाउंटर में 2 लुटेरों को अरेस्ट किया है। दोनों को दौड़ाकर पुलिस ने पैर में गोली मारी। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि हम पहचान बदलकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में महिलाओं से लूट की वारदात करते थे। उसके बाद सोने के कुंडल, टॉप्स व चेन को बेच देते थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि हम एनसीआर में 50 से 60 लूट की घटनाएं कर चुके हैं। विजयनगर में पुलिस पर की फायरिंग विजयनगर SHO शशि कुमार चौधरी सोमवार रात पुलिस टीम के साथ रायल टावर पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों को रोकने का प्रयास नहीं किया। जिसके बाद दोनों ने बाइक दौड़ा दी। इस बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। दोनों बदमाश आवास विकास चौराहे की तरफ भागने लगे। आगे से पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों की बाइक फिसल गई। पुलिस की घेराबंदी के बाद दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारकर घायल हालत में पकड़ा। विजयनगर के रहने वाले दोनों बदमाश एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। दोनों ने अपने नाम आकाश कौशिक निवासी हाजीपुर रेलवे स्टेशन लोनी, सौरभ निवासी राजीव कालोनी थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद हैं। पुलिस को मौके से 40 हजार रुपए, एक बाइक, एक तमंचा और 2 कारतूस मिले हैं। 22 सितंबर को दोनों ने बीकानेर स्वीट्स के सामने एक चेन लूट की। जो बाइक बरामद हुई है वह क्रासिंग रिपब्लिक से चोरी की गई। दोनों ने बताया कि हम महिलाओं से कुंडल, चेन, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात करते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TVfv0ad