गहमर में रेलवे ट्रैक किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला शव:सिर और धड़ अलग पड़े थे; पुलिस पहचान करने में जुटी
गाजीपुर। दानापुर रेल मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन पर गहमर स्टेशन के पास रविवार दोपहर बाद एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। शव गहमर स्टेशन के पश्चिम तरफ डाउन लाइन की लूप-लाइन के इन-सिग्नल के पास पटरी के किनारे पड़ा था। शव इतनी बुरी तरह से क्षत-विक्षत था कि सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद और गांव के लोगों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस अब आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। कुछ स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। पहचान के लिए क्षेत्र के गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और सीमावर्ती थाना व जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wyhnv8F
Leave a Reply