गर्भवती महिला की निजी अस्पताल में मौत:महराजगंज में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, कार्रवाई की मांग

महाराजगंज में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही। यह घटना नौतनवा क्षेत्र के सोनौली कोतवाली अंतर्गत रतनपुर स्थित उर्मिला अस्पताल में हुई। मृतका की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार की रहने वाली 23 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति तीन माह की गर्भवती थीं और तबीयत खराब होने पर उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रीति की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fiFUOHI