गढ़मुक्तेश्वर में गोली लगने से घायल किसान की मौत:आरोपियों ने फोन कर खेत में बुलाया था, पुलिस कर रही छापेमारी
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव मानकचौक में 20 सितंबर को खेत पर गोली लगने से घायल हुए किसान तस्वीर सिंह उर्फ पिंटू (48) की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, तस्वीर सिंह 20 सितंबर की दोपहर मंडी में नींबू बेचने के बाद अपने घर पहुंचे थे। इसके बाद दो लोगों ने उन्हें मोबाइल पर बात करके खेत पर बुलाया। खेत पर उन्होंने मंढैया निवासी किशन सिंह और प्रवीन सिंह के सहयोग से खाली क्रेटों को ट्यूबवेल के कमरे में रखवाया। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी। प्रवीन सिंह ने पास जाकर देखा तो तस्वीर सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। परिजन और ग्रामीण घायल तस्वीर सिंह को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचकर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तस्वीर सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bBDfN6K
Leave a Reply