खेत में काम कर रहे किसान पर फावड़े से हमला:शामली में गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार, पुलिस ने केस दर्ज किया

शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव करौदा हाथी में एक किसान के ऊपर पड़ोसी ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित सतीश उप पप्पू किसानों की जमीन पर फसल बोने का काम करता है। आरोपी शशिकांत ने पीड़ित से बातचीत के दौरान गाली-गलौज की और अपने चाचा की लड़की की शादी के बारे में उल्टा-सीधा कमेंट किया। जब सतीश ने इसका विरोध किया तो शशिकांत ने उस पर आधा दर्जन फावड़े के वार किए। इसमें पीड़ित के हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पीड़ित को परिवार और पुलिस ने मिलकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित सतीश और उनके परिजन ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पीड़ित का बयान सतीश ने बताया, “मैं गांव की जमीन पर फसल बोने का काम कर रहा था। शशिकांत मुझे बुलाया और अपनी चाचा की लड़की की शादी के बारे में उल्टी-सीधी बातें करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फावड़े से कई बार मारा। मुझे करीब डेढ़ दर्जन टांके आए हैं।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nq7vrUL