खेत में काम करते किसान की करंट लगने से मौत:संभल में आवारा पशुओं से बचाव के लिए तार लगाया था
संभल के सेमरी गांव में गुरुवार सुबह खेत में काम करते समय एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हेमराज उर्फ टिंकू के रूप में हुई है, जो सेमरी गांव का निवासी था और खेती-बाड़ी का काम करता था। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि आवारा पशुओं को खेत में घुसने से रोकने के लिए खेत के चारों ओर तार लगाए गए थे। इन्हीं तारों में अचानक बिजली का करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष निशांत कुमार राठी ने बताया कि खेत पर काम करते समय किसान की करंट लगने से मौत की सूचना मिली थी। परिजनों की मांग पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zps7vfj
Leave a Reply