खेत के गड्‌ढे में मिला किशोरी का शव:शाम को घर से निकली थी, घर वाले रात भर करते रहे तलाश

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के सकड़रिया गांव में आज सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी का शव नहर के पास एक खेत में पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। मृतका की पहचान सकड़रिया निवासी जानकी देवी और हरि प्रसाद विश्वकर्मा की पुत्री रेशमी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रेशमी सोमवार शाम करीब 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह रेशमी का शव गांव के राजेश वर्मा के खेत के किनारे एक पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। परिजनों ने घटना की गहन जांच और न्याय की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EAR7MvG