खाटू श्याम कॉलोनी में कूड़े के ढेर पर प्रदर्शन:स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ किया विरोध

संभल के बहजोई नगर पालिका क्षेत्र की खाटू श्याम कॉलोनी में कूड़े के ढेर को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। कॉलोनी में बने एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर पर लगातार कूड़ा डाले जाने के विरोध में लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल कूड़ा हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कॉलोनी में रोजाना डाला जा रहा सड़ा-गला कूड़ा स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है। गंदगी से मच्छर, मक्खियां और अन्य कीटाणु पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोगों का यह भी आरोप है कि कूड़ा जलाए जाने से जहरीली गैसें निकल रही हैं, जो बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। पॉलिथीन और गंदगी हवा में उड़कर घरों तक पहुंच रही है, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने लगभग एक महीने पहले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एमआरएफ सेंटर को कॉलोनी से हटाने की मांग की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में लोकेंद्र सिंह, मीना देवी, दुर्गपाल, तेजपाल सिंह, सलीम अहमद, गीता देवी, ब्रह्मपाल, राजबाला, ओमवीर और जीशान सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे। इस मामले में नगर पालिका की कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि एमआरएफ सेंटर एक सरकारी योजना के तहत बना है, जिसकी लागत अधिक है। इसे इतनी जल्दी हटाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन से वार्ता चल रही है और समाधान निकलने में समय लग सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/opyO0nb