कौशांबी में PCS छात्रा की सड़क हादसे में मौत:मामा के साथ एग्जाम देकर लौट रही थी, वाहन ने बाइक में टक्कर मारी
कौशांबी में रविवार रात एक सड़क हादसे में पीसीएस परीक्षा देकर लौट रही एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कड़ा धाम कोतवाली थाना क्षेत्र के औरेनी मोड़ के पास रात करीब 8 बजे हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक युवती की पहचान प्रयागराज जनपद के सोराव थाना क्षेत्र निवासी दीपांजलि उर्फ पूजा (24) के रूप में हुई है। वह अपने मामा रंजीत पटेल (35) पुत्र बनवारी लाल के साथ लखनऊ के मोहनलालगंज में पीसीएस की परीक्षा देने गई थी। रंजीत पटेल प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर हार्दियाली गांव के निवासी हैं। परीक्षा देकर वापस लौटते समय, कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में औरेनी मोड़ के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपांजलि उर्फ पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मामा रंजीत पटेल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कड़ाधाम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kDQuOc4
Leave a Reply