कौशांबी में संदिग्ध हालात में युवक की मौत:फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव में रविवार शाम एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान छोटू (20) पुत्र मोहनलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, छोटू मुंबई में काम करता था और रविवार सुबह ही अपने घर लौटा था। शाम को जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने छोटू को फांसी पर लटका देखा। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर चायल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gm5z34x
Leave a Reply