कौशांबी में दिव्यांग युवक की सड़क हादसे में मौत:धान काटकर घर लौटते समय हादसा, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गई। युवक धान काटकर अपने घर लौट रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना बक्शी का पूरा माजरा सवराई बुजुर्ग गांव के पास हुई। मृतक की पहचान प्रभु दयाल के पुत्र सैनकुमार के रूप में हुई है। सैनकुमार दिव्यांग थे और खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। शाम करीब 4 बजे जब वह खेत से वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने से पहले ही सैनकुमार की मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी अनीता देवी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचीं। उन्होंने अपने चार छोटे बच्चों – पंकज (8 वर्ष), लाली देवी (6 वर्ष), खुशबू (4 वर्ष) और अंकित (1 वर्ष) के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rHfS4aX
Leave a Reply