कोतवाली में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई:सीओ और कोतवाली प्रभारी ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा निर्देश दिए
शामली के कैराना कोतवाली परिसर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सीओ श्याम सिंह और कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्रि ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। यह जयंती अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को आगामी तीज-त्योहारों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्थानीय लोगों को त्योहारों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिल सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YXuqe6D
Leave a Reply