कुशीनगर में 11 वर्षीय बालक की करंट से मौत:फूल तोड़ने जाते समय हुआ हादसा, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

कुशीनगर के हाटा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पटनी खास में रविवार को एक 11 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम माली और लालसा देवी के पुत्र प्रियांशु माली के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि प्रियांशु फूल तोड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में अचानक वह विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर झटका लगा। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रियांशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पहुंचाया। हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर हाटा विधायक मोहन वर्मा और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामानंद सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dUrbeNW