कुशीनगर में यूपी पीसीएस परीक्षा सकुशल संपन्न:2880 में से 2733 अभ्यर्थी हुए शामिल, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में सकुशल संपन्न हो गई। प्रशासनिक सख्ती और व्यवस्थित प्रबंधन के चलते परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 2880 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2733 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई—पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई, जिसमें 1369 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चली, जिसमें 1364 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। इसके लिए सात सेक्टर मजिस्ट्रेट, सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सात केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र और पारदर्शी बॉल पेन लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें। फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु रखी गई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जहां से सभी केंद्रों की रीयल-टाइम निगरानी की गई। इस दौरान डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी केशव कुमार ने संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को संतुलित और अपेक्षाकृत सरल बताया। संतकबीरनगर के अभ्यर्थी महेंद्र राव ने कहा, “पेपर पुराने पैटर्न पर था, थोड़ा अपडेट किया गया है। इसमें तारीखों और तिथियों पर ज्यादा सवाल थे, पेपर कठिन नहीं था, बस आंकड़ों से जुड़ा था।” वहीं तमकुहीराज के दिव्यांग अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने कहा, “पेपर आसान था, बस पढ़ने में समय ज्यादा लग गया, लेकिन कुल मिलाकर अच्छा हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/udEVFyo