कुशीनगर में युवती पर फावड़े से हमला:पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी, विरोध करने पर आरोपी ने किया वार
कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में पूजा के लिए फूल तोड़ने गई एक 20 वर्षीय युवती पर फावड़े से हमला किया गया। यह घटना शुक्रवार सुबह बड़हरा बाबूटोला मउनहीं गांव में हुई, जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के एसजीपीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे कुछ युवतियां पूजा के लिए फूल तोड़ने गांव में गई थीं। लौटते समय एक युवक ने उनसे बदसलूकी की। 20 वर्षीय युवती मीना, पुत्री स्वर्गीय जयशंकर, ने इसका विरोध किया। विरोध से नाराज आरोपी विवेक राय, पुत्र फूलबदन राजभर, ने पीछे से आकर फावड़े से मीना के सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद युवती अचेत होकर गिर गई। अन्य युवतियों के शोर मचाने पर आरोपी विवेक मौके से फरार हो गया। मीना को गंभीर हालत में उसकी भाभी ग्रामीणों की मदद से रामकोला सीएचसी ले गईं, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। कुछ घंटों तक वहां इलाज चला, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी रहने के कारण उसे एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। मीना के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है और उसका भाई दिहाड़ी मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। वह अपनी भाभी के साथ रहती है। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक राय को हिरासत में ले लिया है। हमले में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रामकोला राज प्रकाश ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7xW6Cb9
Leave a Reply