कुशीनगर के त्रिवेणी चीनी मिल में मजदूर की मौत:चैन गिरने से हुआ था हादसा, पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई शुरू
रामकोला, कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल में काम के दौरान एक मजदूर पर चैन गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकोला थाना क्षेत्र के बिहुली सोमाली उर्फ हनुमानगंज निवासी रामवेलास के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर लगभग 3:45 बजे, वह कारखाना में काम कर रहे थे तभी ऊपर से उनके सिर पर चैन का जंजीर गिर गया। कारखाना अधिकारियों ने रामवेलास को तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुँचाया। चीनी मिल के प्रबंधक यशराज सिंह ने घटना की सूचना रामकोला पुलिस को दी। एसएचओ आरपी सिंह ने बताया कि चीनी मिल से सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जाँच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bjKewMt
Leave a Reply