कुदरकोट में बच्चे की सांप के काटने से मौत:शौच के लिए खेत जाते समय हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
कुदरकोट थाना क्षेत्र के नगला जादौ गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। शनि कुमार का 10 वर्षीय पुत्र रौनक खेत में शौच के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटते ही रौनक बेसुध होकर गिर गया। परिजन तुरंत उसे सैफई अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुदरकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रौनक अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply