कासगंज में स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक:एमएलसी मानवेन्द्र ने कार्यकर्ताओं को वोट बनवाने के दिए निर्देश

कासगंज में सोरों गेट स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें वर्तमान विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। बैठक में एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने आगामी स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनावों के लिए भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी मंडल स्तरीय टीमों को सक्रिय रहने और अपने-अपने मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ पर जाकर स्नातक एवं शिक्षकों के मतदान के लिए फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर फॉर्म जमा किए जाएं ताकि उनके वोट बन सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि पार्टी अपने पदाधिकारियों और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही प्रत्येक चुनाव जीतती है। उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के लिए मतदाताओं के वोट बढ़ाने की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मैनपुरी प्रदीप चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान तिवारी, महेंद्र सिंह राणा, जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, जिला संयोजक स्नातक कौशल साहू और शिक्षक योगेंद्र सिंह चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1byQr45