काशीराम पुण्यतिथि पर निबंध, भाषण प्रतियोगिता:हरदोई में छात्रों ने जाना बहुजन नायक का संघर्ष और योगदान
हरदोई के अहिरौरि ब्लॉक स्थित मां यशोदा पब्लिक इंटर कॉलेज, बघौली चौराहा में गुरुवार को बहुजन नायक मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवर काशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई के अध्यक्ष विक्रम पांडे ने काशीराम के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि काशीराम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज को एकजुट किया और उन्हें सशक्त आवाज दी। पहले 2 तस्वीरें देखिए… पांडे ने बताया कि यह प्रतियोगिता आने वाली पीढ़ियों को काशीराम के संघर्ष और समाज सुधार के कार्यों से परिचित कराने का माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शिवा पाल ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश रावत, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज गौतम और कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह सहित विद्यालय का समस्त शिक्षण स्टाफ उपस्थित था। छात्रों ने अपने भाषणों और निबंधों के माध्यम से काशीराम के मिशन और विचारधारा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सामाजिक एकता और समानता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JOTZn4N
Leave a Reply