कानून व्यवस्था बनाए रखने सामंजस्य से काम करें: राजेंद्र
बलरामपुर | संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेंद्र कटारा व एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में डीएफओ आलोक बाजपेयी, अपर कलेक्टर आरएस. लाल सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर कटारा ने कहा कि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व व पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए समय पर कार्रवाई के निर्देश दिए। आगामी धान खरीदी और त्योहारों को देखते हुए जिले की सीमाओं पर चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने और संयुक्त टीम बनाकर वाहनों की जांच करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अवैध परिवहन और अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सजग रहने को कहा। वहीं, एसपी वैभव बैंकर ने सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xZcTHPa
Leave a Reply