कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास से अवैध शराब जब्त:बिहार ले जाने की फिराक में दो तस्कर गिरफ्तार, 75 हजार की शराब बरामद

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार में शराब की तस्करी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 75 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिसगंज पुल से आगे टाटमिल जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट गांव निवासी सोनू कुमार (23) और रोशन कुमार शाह (20) के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग में 34 बोतल रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की और 4 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की बरामद हुई। कुल 28 लीटर शराब की कीमत करीब 75 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई एडीजी रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन और एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की निगरानी में की गई।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर