कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता पखवाड़ा, बेटी दिवस पर कार्यक्रम:एलएलआर स्टेशन पर चित्रकला, डिपो में वृक्षारोपण अभियान चला

कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर–2 अक्टूबर) और अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न संगठनों के सहयोग से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन आयोजनों में शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एलएलआर हॉस्पिटल स्टेशन पर ‘स्वच्छ कानपुर’ विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के सहयोग से हुई इस प्रतियोगिता में खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर की लगभग 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए प्रभावशाली चित्र बनाए। प्रतियोगिता के बाद, छात्राओं ने अपने जागरूकता संदेशों के साथ मेट्रो राइड का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उन्हें कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषताओं से अवगत कराया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खालसा गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर और शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के डॉ. दिवाकर प्रजापति ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कानपुर मेट्रो के गुरुदेव चौराहा स्थित डिपो पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और करीब 200 पौधे लगाए। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो के सभी विभागों में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि ट्रेन परिचालन और रखरखाव जैसे प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा महिलाएं हैं। स्वच्छता के विषय पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली का आधार है कि हम अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखें। उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FZDXIwS