कानपुर में स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता:पुलिस ने 5 घंटे में खोजकर परिजनों को सौंपा, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 16 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्कूल न पहुंचने की सूचना पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के भीतर छात्रा को एक युवक के साथ कोरियां स्थित एक होटल से बरामद कर लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग छात्रा के पिता ने मंगलवार को सेन पश्चिम पारा थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उनकी बेटी सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर में स्कूल में प्रधानाध्यापक ने फोन कर बताया कि छात्रा स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क किया और तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल छात्रा की खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान छात्रा की लोकेशन कोरियां स्थित एआर कॉम्प्लेक्स होटल में मिली। पुलिस ने होटल पर छापा मारकर छात्रा और उसी के गांव निवासी आतिश पासवान नामक युवक को बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी आतिश पासवान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। सेन पश्चिम पारा थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस ने होटल संचालक शैलेंद्र और मैनेजर आकाश गुप्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि होटल में किशोरी को गलत तरीके से रोका गया और पैसे लिए गए। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालक और मैनेजर की भूमिका की जांच की जा रही है, और उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NxSzATe
Leave a Reply