कानपुर में मारपीट करने वाले 3 युवक गिरफ्तार:GRP और RPF ने की संयुक्त कार्रवाई, 3 आरोपियों को भेजा गया जेल

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शांति भंग करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई 26 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और शिकायत के बाद की गई, जिसमें नशेबाजों के बीच जमकर चले लात, घूंसे, सर पर डंडे से हमला होने का दावा किया गया था। प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ और प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी कानपुर सेंट्रल के नेतृत्व में “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की तलाश की। तीनों व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर 9/सिटी सर्कुलेटिंग एरिया में आपस में लड़ते-झगड़ते पाए गए। पुलिस द्वारा समझाने के प्रयासों के बावजूद, विवाद बढ़ता देख, शांति भंग और संभावित गंभीर अपराध को रोकने के लिए राजेश कुमार, गोलू तिवारी और इस्लाम खान नामक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5yHFuIV