कानपुर में जहरखुरानों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, मौत:बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए बांदा जा रहे थे, इलाज के दौरान गई जान
बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए लखनऊ से बांदा जा रहे बुजुर्ग को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपी उन्हें चकेरी में सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बांदा के सौता सेवड़ा गांव निवासी विजय करन वर्मा लखनऊ के प्राइवेट विद्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी रानी और दो बेटे अमर और अमन है। बड़े बेटे अमर ने बताया कि बीती 28 सितंबर को उसकी सगाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए बीती 25 सितंबर को पिता लखनऊ से कपड़े व अन्य सामान लेकर गांव आने के लिए चले थे। जिसके बाद 26 सितंबर को चकेरी पुलिस ने उन लोगों को फोन कर पिता के श्याम नगर में सड़क किनारे बेहोशी के हालत में मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने पिता का हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पिता का आईसीयू में इलाज चल रहा था। बुधवार को पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि जहरखुरानी की शिकार हुए बुजुर्ग की मौत हुई है। पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ipX6Gke
Leave a Reply