कानपुर में छाए श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा:एशिया कप में जलवा बिखरने वाले अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट फैंस को किया निराश

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया एक की वनडे सीरीज में इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने खाते में कर लिया है। इस बार श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने क्रिकेट प्रेमियों को अपने बल्ले से खूब मनोरंजन कराया। वहीं, एशिया कप में अपना जलवा बिखेरने वाले अभिषेक शर्मा यहां पर फ्लॉप साबित हुए। अब चयनकर्ताओं की निगाह यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर होगी। श्रेयस अय्यर ने जीता दिल जब लोगों को पता चला कि इंडिया ए कमान श्रेयस अय्यर के हाथों है तो क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दो गुना हो गया। टिकट काउंटर पर लगी भीड़ ने बता दिया था कि भले ही मैच अनऑफिसिल हो लेकिन जबरदस्त भीड़ होने वाली हैं और वैसा ही हुआ। श्रेयस अय्यर ने भी दर्शकों का खूब मनोरंज कराया। पहले मैच में बरसात के उसे रिशेड्यूल करना पड़ा था। मैच 1 अक्टूबर को बिना दर्शकों की मौजूदगी में हुआ। उसमें श्रेयस अय्यर ने 83 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला। लड़खड़ाती पारी को संभाला तिलक वर्मा ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब शुरुआती बल्लेबाज आउट होते चले गए तो तिलक वर्मा ने लड़खड़ाती पारी को सहारा दिया। तिलक ने चौके छक्कों की बरसात कर अर्धशतक जड़ दिया, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन चमके सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह खूब चले। श्रेयस और रियान पराग ने 62-62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच बने प्रभसिमरन ने 102 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई?

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HUMnLo8