कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर अहम बैठक:सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता, 15 अक्टूबर तक DPR तैयार करने के निर्देश

कानपुर नगर में सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पाण्डियन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सांसद अवस्थी ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम का पुनरुद्धार मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने इसे कानपुर की खेल पहचान और गौरव का प्रतीक बताते हुए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त “ऑल वेदर स्टेडियम” के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने दर्शक क्षमता को 50,000 तक बढ़ाने, ड्रेनेज सिस्टम के उन्नयन, मीडिया सेंटर के नवीनीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग, क्लब हाउस और गेस्ट हाउस जैसी राजस्व-सृजन सुविधाओं को शामिल करने पर बल दिया। बैठक में ‘बी ग्राउंड’ पर क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।सांसद ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को 15 अक्टूबर तक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने खेल विभाग, यूपीसीए और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए।मंडलायुक्त पाण्डियन ने यूपीसीए को आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित डिजाइन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने को कहा। इसका उद्देश्य ग्रीन पार्क स्टेडियम को पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है।बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विवेक चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी, यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8sGtdkN