कानपुर में उमस का कहर, गर्मी से परेशान रहे लोग:तेज धूप और नमी से बढ़ी मुश्किलें, शाम तक हो सकती हल्की बौछारों
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 71 और न्यूनतम 56 प्रतिशत रही। हवा की गति 1 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई, जबकि दिशा उत्तर-पश्चिमी रही। 27 सितंबर तक रहेगी तेज धूप भारत मौसम विज्ञान विभाग से मिले पूर्वानुमान के अनुसार 25 से 27 सितम्बर तक कानपुर और आसपास के इलाकों में तेज धूप के साथ उमस बनी रहेगी। इस दौरान हीट इंडेक्स 52 से 54 डिग्री के बीच पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वातावरण में नमी बरकरार रहने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। हालांकि बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है, लेकिन बदलों की आवाजाही बनी रह सकती है। कहीं-कहीं बदल सकता है मौसम डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के असर से अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की स्थिति बन सकती है। 25 सितम्बर से एक नया निम्न दबाव क्षेत्र और विकसित होगा, जो आगे चलकर डिप्रेशन का रूप ले सकता है। इसके चलते 26 से 27 सितम्बर तक दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। वहीं 30 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव प्रणाली सक्रिय होने का अनुमान है। कानपुर मंडल की बात करें तो अगले तीन दिन यहां उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव रहेगा। आसमान ज्यादातर साफ रहने के साथ ही दिन में तेज धूप थोड़ी नरम हो सकती है। आसपास बूंदा बांदी हो सकती है कल से शहर और आसपास कहीं-कहीं हल्की बौछारें या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उमस और 55 डिग्री तक पहुंचने वाला हीट इंडेक्स लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है, ऐसे में सतर्कता जरूरी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply