कानपुर के बाद पीलीभीत में भी विरोध प्रदर्शन:सभासद प्रतिनिधि ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के साथ निकाली रैली, वीडियो आया सामने
कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध अब पीलीभीत तक पहुंच गया है। पूरनपुर नगर में स्थानीय सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ ने रविवार को सिरसा में रैली निकाली। मोहम्मद हनीफ ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर के साथ जुलूस का नेतृत्व किया। स्थानीय लोगों ने भी उनका साथ दिया। प्रतिभागियों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। रैली का वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया तो विरोध और बढ़ेगा वीडियो में मोहम्मद हनीफ को स्थानीय लोगों के साथ सिरसा की गलियों में मार्च करते देखा जा सकता है। दर्जनों लोग पोस्टर लेकर पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अभियान को लेकर बहस छिड़ गई है। कई लोग इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। पूरनपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को रैली और वायरल वीडियो की जानकारी है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस वीडियो के स्रोत और उसमें शामिल लोगों की पहचान कर रही है। कानपुर की कार्रवाई के बाद विरोध की लहर अन्य जिलों में भी फैल रही है। समुदाय के लोगों ने कहा है कि पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया तो विरोध और बढ़ेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply