कांग्रेस ग्रामीण का हक्षताक्षर अभियान कानपुर में:15 अक्टूबर तक एक करोड़ दस्तखत कर जनता से समर्थन का लक्ष्य, चुनाव आयोग को भेजा जाएगा
कानपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान” चलाया। कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने महाराजपुर विधानसभा के रूमा क्षेत्र में किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ वहां से गुजर रहे लोगों ने भी बैनर पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। कांग्रेस कमेटी ने देशव्यापी स्तर पर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पांच करोड़ हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के तहत सभी जिला इकाइयों को अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिए गए है । हाल ही में लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिला इकाइयों को 15 अक्टूबर तक यह लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस गयामीन जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर चुनाव आयोग की मदद से जनता के वोटों की चोरी का आरोप साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट मांगकर भाजपा के साथ अपनी मिलीभगत साबित कर दी। इसलिए, राहुल गांधी ने अब जनता के बीच जाकर वोट चोरी की बात बताने और हस्ताक्षर के माध्यम से उनका समर्थन लेने का फैसला किया है। संदीप शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक से अधिक हस्ताक्षर करवाकर केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजेंगे। इस “वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान” का संयोजन राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष अनिकेत मिश्रा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन देश बंधु तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अनिकेत मिश्रा, देश बंधु तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, शक्ति पांडेय, राजू कश्यप, प्रदीप बाजपेई, अंकित कन्नौजिया, संदीप बाजपेई, शिवम पटवा, विपुल अवस्थी, विश्रांत यादव, अमन सिंह और शुभम राजपूत सहित छात्र संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/06PzQLq
Leave a Reply