करहल में बिजली के खंभे पर लगी आग VIDEO:सदर बाजार में शॉर्ट सर्किट से केबल जली, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मैनपुरी के कस्बा करहल के सदर बाजार चौराहे पर बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से विद्युत खंभे पर लगी केबलों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार मे हड़कंप मच गया दुकानदार जानकारी मिलते ही अपनी अपनी दुकानें देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन बिजली आपूर्ति चालू होने के कारण वे आग पर काबू नहीं पा सके। स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जा चुके थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुभव जैन, जीवन पटवारी, विमलेश जैन और देवू जैन ने कहा कि बिजली के खंभों पर वाईफाई और अन्य केबलों की अधिकता दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने अनावश्यक केबलों को तुरंत हटाने की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर