करवाचौथ में तीन सुहागिनों का उजड़ा सिंदूर:रावतपुर में पूजा के बाद पति ने किया सुसाइड, बर्रा व सेन में पत्नी से बिछड़ने पर दी जान

कानपुर में करवाचौथ के दिन तीन सुहागिनों का सिंदूर उजड़ गया। सेन पश्चिम पारा में डेढ़ साल से अलग रह रही पत्नी से करवाचौथ के दिन पति मिलने पहुंचा, जहां पत्नी नहीं मिली। जिसके बाद क्षुब्ध युवक ने फांसी लगा ली। इसी तरह बर्रा में तीन साल से अलग रह रही पत्नी के गम में युवक ने सुसाइड किया। वहीं रावतपुर में करवाचौथ की पूजा के बाद पति ने कमरे में फंदा लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। केस-1 सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के बिनगवां निवासी राजेश ने बताया कि उनके बड़े भाई मनोज श्रीवास्तव (45) के परिवार में पत्नी निर्मला व 6 बेटियां है, जिनमें चार बेटियों की शादी हो चुकी है। निर्मला के भाई संजय ने बताया कि जीजा मनोज शराब के लती थे, जिस कारण आए दिन उनका बहन से विवाद होता था। जिस कारण पिछले डेढ़ साल से बहन अपनी दो बेटियों के साथ चंदी पुरवा में किराए के मकान पर रह रही थी। शुक्रवार को मनोज पत्नी व बेटियों से मिलने के चंदीपुरवा पहुंचे थे, जहां कोई नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने घर आकर सुसाइड कर लिया। भतीजे शिवा ने शव फंदे से लटकता देख परिजनों को जानकारी दी। केस–2 दामोदर नगर निवासी विशाल ने बताया कि उनका मंझला भाई विकास साहू (34) इलेक्ट्रिशियन था। परिवार में पत्नी पूजा व नौ साल की बेटी हनी है। बताया कि भाई व भाभी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी, जिस कारण भाभी तीन सालों से अलग रह रही थीं। जबकि बेटी भाई के पास रह रही थी। पत्नी के जाने के बाद से विकास काफी तनाव में रहते थे। विशाल ने बताया कि कल देर रात भाई ने फंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह उठे परिजनों ने शव लटकता देख बर्रा पुलिस को जानकारी दी। केस–3 रावतपुर थानाक्षेत्र के मथुरा नगर निवासी वीरेंद्र कुमार (45) पत्नी गुंजा व दो बेटियों अंकिता व श्रद्धा के साथ रहते थे। गुंजा ने पति की लंबी उम्र के लिए कल करवाचौथ का व्रत रखा था। विधि विधान से पूजा करने के बाद पूरे परिवार ने साथ में खाना खाया। इसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया। बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि देर रात वीरेंद्र ने बगल के कमरे में जाकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात 3 बजे उठी गुंजा ने पति को कमरे में न पाकर बगल के कमरे में पहुंची तो शव लटकता देख उसकी चीख निकल गई। परिजनों ने पति-पत्नी के बीच विवाद की किसी भी प्रकार की घटना से इनकार किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EcPv53U