करवाचैथ पर मॉडल करती रही पति के लौटने का इंतजार:अगले दिन पहुंची परामर्श केंद्र, काउंसलिंग में भी नहीं आया पति
आगरा में एक मॉडल को प्रेम विवाह में धोखा मिलने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद झूठ बोलकर घर लौटने से इनकार कर दिया और उन पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए। इसके बावजूद, महिला ने करवाचैथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा, लेकिन पति ने उसका फोन और मैसेज भी रिसीव नहीं किया। मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा है, लेकिन पति अब तक काउंसलिंग में नहीं आए हैं। शनिवार को परामर्श केंद्र में 88 मामले पहुंचे। पत्नी करवाचौथ पर पति को फोन पर संपर्क करने का प्रयास करती रही, मैसेज भेजे लेकिन कोई जबाव नहीं आया, आगरा की रहने वाली युवती माॅडलिंग करती थी, आगरा में माॅडलिंग के दौरान पंजाब के रहने वाले युवक से मुलाकात हुई, दोनों की आंख लड़ीं और प्यार हो गया, आपसी रजामंदी से परिणय सूत्र में बंधने का फैसला कर लिया, दिल्ली मंदिर में प्रेम विवाह कर दोनों पति पत्नी के रुप में रहने लगे, कोरोना काल में दिल्ली रहने के बाद आगरा में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे, माॅडल का आरोप है कि उसका पति पुलिस का एग्जाम देने की कहकर गया था लेकिन फिर लौटकर नहीं आया, माॅडल पति के आने का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आया, मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन पति ने फोन नहीं उठाया, दरअसल शादी के बाद पति कभी अपने घर पंजाब लेकर नहीं गया था, थक हार कर माॅडल पंजाब में संबंधित थाने में पहुंच गई, पुलिस की सब कुछ बताया, पंजाब पुलिस ने पति को बुलाया, पुलिस के कहने पर पति अपनी पत्नी को घर ले गया, माॅडल ने पति का मोबाइल देखा तो पता चला कि उसके एक टीचर से संबंध चले आ रहे हैं, प्रेम संबंधों के विरोध पर पति मारपीट करने पर उतारु हो गया,विवाहिता किसी तरह चंगुल से निकल आगरा आ गई, माॅडल ने पति पर गोली खिला गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है, पंजाब से लौटकर आई माॅडल ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, इसके बाद मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंच गया, माॅडल का आरोप है चार काउंसलिंग हो चुकी हैं लेकिन पति एक भी तारीख पर नहीं आया है, चले आ रहे विवाद के बावजूद भी माॅडल ने पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचैथ का व्रत रखा, बुलाने के लिए फोन और मैसेज किया लेकिन पति ने फोन रिसीब नहीं किया, करवाचैथ के दूसरे दिन विवाहिता परामर्श केन्द्र काउंसलिंग के लिए पहुंची लेकिन पति नहीं आया, बेटी ने परिजनों को बिना बताये प्रेम विवाह किया लेकिन बाद में परिवार के लोगों ने शादी को स्वीकार लिया है। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में कुल 88 मामले आए। जिनमें से 11 दंपत्तियों के समझौते हुए, और 26 फाइलें बंद की गईं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/maqhzVL
Leave a Reply