कन्नौज CMO पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यवाही के निर्देश:डिप्टी सीएम ने जांच के बाद लिया एक्शन, लगातार मिल रही थी शिकायतें
कन्नौज के स्वास्थ्य विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ने एक्शन लिया है। उन्होंने सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है। ये जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है। यूपी सरकार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को भ्रष्टाचार के मामले में कन्नौज सीएमओ पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वदेश गुप्ता के द्वारा टेंडर, खरीद इत्यादि में लगातार वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। जिसकी जांच कराने पर आरोप सही साबित हुए। ऐसे में कन्नौज सीएमओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो अवैध क्लिनिक और हॉस्पिटल संचालन को लेकर अवैध वसूली की जा रही थी। बिना मानक अल्ट्रासाउंड, हॉस्पिटल और क्लिनिक चलाने वालों की शिकायत पर सीएमओ के द्वारा उन्हें नोटिस थमाई जाती थी। इसी नोटिस में प्रपत्र के साथ हॉस्पिटल संचालक को सीएमओ दफ्तर पहुंचकर दस्तावेज दिखाने के आदेश दिए जाते हैं।यहां टेबल के नीचे सौदा तय होने के बाद अवैध अस्पताल संचालकों को मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की मौन स्वीकृति दे दी जाती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mshVT60
Leave a Reply