कन्नौज में नमाज के बाद बिना अनुमति निकाला जुलूस:सिर तन से जुदा के नारे लगाए, आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर निकले

कन्नौज की एक मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम युवकों ने जुलूस निकाला। सर तन से जुदा जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए। जिसका वीडियो सामने आया है। बताया गया कि जुलूस के लिए कोई परमीशन भी नहीं ली गई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के पाटा नाला स्थित सफदरगंज मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद युवकों की टोली हाथ में बैनर लेकर सड़क पर निकल पड़ी। जुलूस में शामिल मुस्लिम युवक सर तन से जुदा के नारे लगाते रहे। इसका वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जोकि वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन जब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया तो पुलिस ने युवकों की पहचान करने के प्रयास किए। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया भी गया। सूत्रों की मानें तो जुलूस निकालने के लिए कोई परमीशन भी नहीं ली गई थी। हालांकि इस तरह के जुलूस की सम्भवना एलआईयू ने जताई थी, इसके बावजूद पुलिस सतर्क नहीं हुई और शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले युवक अपने मकसद में सफल हो गए। ये जुलूस सफदरगंज मोहल्ले में पाटा नाले के नजदीक वाली मस्जिद से निकाला गया, जोकि लाखन छोटा चौराहा, लाखन तिराहा, रामनारायण चौराहा और सब्जी मंडी होते हुए वापस मस्जिद पहुंचा। इस मामले को लेकर एसपी विनोद कुमार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनके मोबाइल से सम्पर्क नहीं हो सका।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर