औरैया में ICE क्रीम निकला मरा मेढक:युवक ने ठेले से खरीदी थी, फैक्ट्री मालिक ने ग्राहक के सामने मानी गलती
औरैया में आइसक्रीम में मरा मेढक मिला। यह आइसक्रीम एक फैक्ट्री के ठेले से खरीदी गई थी। मामला कंचौसी क्षेत्र स्थित मधवापुर गांव का है। शनिवार की दोपहर मधवापुर गांव निवासी मिनी सेंट्रल बैंक की शाखा चलाने वाले विपिन कुमार ने ठेली से एक स्टिक आइसक्रीम खरीदी। कुछ देर बाद बर्फ में कीड़े जैसा कुछ दिखने लगा। बर्फ को एक प्लेट पर रखने के बाद जब वह पिघली तो उसमें एक मरा हुआ मेढक निकला। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ठेली चला रहे वेंडर ने तुरंत इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी। मालिक ने मानी गलती मामला बढ़ने पर बर्फ फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और ग्राहक विपिन कुमार से अपनी गलती स्वीकार की। विपिन कुमार ने मालिक को दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कहकर जाने दिया। हालांकि, यह घटना गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी रही। स्थानीय ग्रामीण इस बर्फ फैक्ट्री की जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vxmTA9o
Leave a Reply