औरैया में सहकारी समिति सचिव की सड़क हादसे में मौत:समिति के लिए लौट रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बिधूना। कस्बा निवासी वीरेंद्र सिंह (55) की बुधवार को महेवा बस्ती के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे साधन सहकारी समिति मुरादगंज में सचिव पद पर कार्यरत थे। अपनी बाइक से समिति जाते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक समेत बिजली के खंभे से जा टकराए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मूल रूप से बदनपुर रठगांव के निवासी वीरेंद्र सिंह मंगलवार को अपनी पत्नी मिथलेश के साथ अपनी बहन के घर अहेरीपुर गए थे। बुधवार को वे वहां से मुरादगंज स्थित अपनी समिति के लिए लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही महेवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए इटावा भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद, बुधवार शाम करीब 6 बजे शव बिधूना पहुंचा। वीरेंद्र सिंह के परिवार में पत्नी मिथलेश, एक बेटा शुभम सेंगर और दो विवाहित बेटियों हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर