ऑपरेशन तौकीर: तौकीर के परिवार पर शिकंजा:बिजली चोरी के मुकदमे के बाद 1 करोड़ 26 लाख की आरसी भी हुई जारी

बरेली में हुई हिंसा के बाद एक-एक करके सभी विभाग तौकीर रज़ा और उनके परिवार के साथ-साथ मददगारों पर शिकंजा कसते जा रहे हैं। तौकीर रज़ा के भतीजे मोनिश खान और उनके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग ने आरसी जारी की है। इससे पहले बरेली के विद्युत थाने में परिवार के सदस्यों के खिलाफ बिजली चोरी के 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। सभी पर एक करोड़ से अधिक की बिजली चोरी का नोटिस भी दिया गया था। नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बना रखा था चार्जिंग स्टेशन बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुरखा बानखाना निवासी मोनिश खान तौकीर रज़ा के भतीजे हैं। मोनिश खान पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम और नाले की जमीन पर अतिक्रमण करके ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। करीब 1000 वर्गगज में बने इस चार्जिंग स्टेशन में चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज होते थे। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश की ओर से जारी की गई आरसी बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौकीर रज़ा के भतीजे मोनिश खान और उनके परिवार से जुड़े वसीम खान, बरकान रज़ा, ओमान रज़ा, गुलाम नबी के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से आरसी जारी की गई है। वसीम खान पर 15,39,046 रुपये, मोनिश खान पर 22,29,709 रुपये, बरकान रज़ा पर 37,32,339 रुपये, सपा पार्षद ओमान रज़ा पर 26,92,628 रुपये और गुलाम नबी पर 26,57,065 रुपये की आरसी जारी की गई है। इन सभी को यह पैसा जल्द से जल्द जमा करना होगा। आरसी की रकम अगर समय पर जमा नहीं की जाती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने जमीन कराई कब्जामुक्त वहीं, नगर निगम ने कुछ दिनों पहले ही बुलडोजर चलाकर चार्जिंग स्टेशन ध्वस्त कर दिया था और नगर निगम की 1000 वर्गगज जमीन को कब्जामुक्त करवा दिया था। उसी दिन बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। तौकीर के सभी मददगारों पर शिकंजा बरेली हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने “ऑपरेशन तौकीर” शुरू किया। जिसके बाद अब तौकीर और उनके मददगारों, रिश्तेदारों, परिवार और खानदान के लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है। तौकीर से जुड़े सभी लोगों की कमाई का जरिया, उनकी फंडिंग और संपत्तियों की जांच-पड़ताल हो रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HzFeOEb