एसपी ने दुर्गा पंडाल का किया निरीक्षण:सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के निर्देश, बिजली तारों पर रहेगी विशेष सतर्कता

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने नवरात्रि पर्व के मद्देनजर जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डुमराव मोड़ बहरीपुर, थाना सरायलखंसी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और मार्ग संचालन का जायजा लिया। उन्होंने पंडाल के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित आयोजकों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। इन निर्देशों में जगह-जगह महिला पुलिसकर्मी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था करना शामिल है। साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ लगातार पुलिस अधीक्षक जायजा ले रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gPLDwE4