एम्स में डीआरटीबी सेंटर खुलने की प्रक्रिया तेज:स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने वार्ड का निरीक्षण किया, मरीजों को मिलेगी सुविधा

रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डीआरटीबी (ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस) सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस केंद्र के खुलने से रायबरेली और आसपास के कई जिलों के टीबी रोगियों को इलाज के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के डॉक्टरों की एक टीम ने एम्स के क्षय रोग वार्ड का निरीक्षण किया। इस पांच सदस्यीय टीम ने एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. अमिता जैन और अन्य एम्स प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संयुक्त निदेशक (क्षय रोग) डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना, डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डॉ. उदित मोहन और डॉ. कार्ति विजय, आई हैट लखनऊ से डॉ. प्रवीण और स्टेट पीपीएम कोऑर्डिनेटर आदर्श श्रीवास्तव शामिल थे। इसमें डीआर टीबी सेंटर और कल्चर एंड स्टेट लैब की स्थापना पर विस्तृत चर्चा हुई। एम्स प्रशासन ने जिले और आसपास के क्षय रोग मरीजों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया। एम्स अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ टीम के साथ बैठक में डीआरटीबी सेंटर की स्थापना पर चर्चा हुई है। निर्माणाधीन वार्ड का कार्य पूरा होते ही जल्द ही डीआरटीबी सेंटर स्थापित किया जाएगा। दिशा की बैठक में राहुल गांधी के सामने उठा था मुद्दारायबरेली। पिछले माह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई दिशा की बैठक में नामित सदस्य गौरव अवस्थी ने जिले के हित में क्षय रोगियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने अनुरोध किया कि क्षय रोगियों को फास्ट लाइन ट्रीटमेंट एवं उच्च तकनीकी जांच के लिए डीआरटीबी सेंटर जिला चिकित्सालय में खोला गया लेकिन पर्याप्त मानव संसाधन व मशीनर उपलब्ध न होने के चलते इसका लाभ जिले के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने एम्स में डीआरटीबी सेंटर खोले जाने व क्षय रोगियों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जिले में चिकित्सा सुविधा सुलभ न होने पर क्षय रोगियों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस पर राहुल गांधी ने एम्स के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। श्री अवस्थी द्वारा क्षय रोगियों के हित में एम्स में डीआरटीबी केंद्र खोले जाने की बात को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने एम्स पहुंचकर बैठक कर वार्ड का निरीक्षण किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/50Y43XO