एटा में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल:पुराने विवाद में हुई घटना, 2 गंभीर रेफर
एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र के नगला केसरी गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक पक्ष के दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी घायलों को उपचार के लिए एटा के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष से यशवीर (18), प्रेमवती (45) और बबली (19) घायल हुए हैं। डॉक्टरों ने यशवीर और बबली को हायर सेंटर रेफर किया है। दूसरे पक्ष से आशु (20), धनवीर कुमार (19) और ओमवती (52) घायल हुए हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगा रहे हैं। घायल पक्ष के राहुल कुमार ने बताया कि वे नगला केसरी के निवासी हैं। उनके भाई खेत पर काम कर रहे थे, तभी गांव का आशु उन्हें घर बुलाकर ले गया और बंधक बनाकर पीटा। बचाने गईं उनकी बहन और भाभी को भी मारा गया। राहुल के अनुसार, इस विवाद की सूचना पुलिस को दे दी गई है और एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वहीं, दूसरे पक्ष के धनवीर ने जानकारी दी कि गांव के ही कुछ लोग उनके घर पर चढ़ आए, जिसके कारण मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं। इस मामले पर निधौली कलां थाना प्रभारी जयेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। उन्होंने पुष्टि की कि एक पक्ष के दो लोग घायल हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और दूसरे पक्ष से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eOqoFGh
Leave a Reply