एटा में आईटीआई कॉलेज के पास बाइक सवार की मौत:अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, बाजार से घर लौट रहा था युवक

एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम लगभग 7:15 बजे हुई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली देहात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान विवेक पुत्र मेघसिंह (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नाईपुरा का रहने वाला था। विवेक एटा से बाजार करके अपने घर लौट रहा था, तभी आईटीआई कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5wOKc1u