एटा के चालक की उत्तराखंड हादसे में मौत:अनियंत्रित ट्रक 200 फीट गहरी खाई गिरा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एटा के ट्रक चालक की मौत हो गई। देवप्रयाग सेतु पुल निर्माण कार्य के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान जनपद एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र अहरई बिचनपुर निवासी महेंद्र के रूप में हुई है। वह भूमि राज के पुत्र थे। महेंद्र पौड़ी गढ़वाल के डीएसआर इक्विपमेंट नवयुगा इंजीनियर के ठेकेदार के यहां काम करते थे। घटना के समय महेंद्र ट्रक संख्या यूपी 16केटी 1156 से माल ले जा रहे थे। देवप्रयाग सेतु पुल मार्ग पर जाते समय ट्रक अनियंत्रित होकर पौड़ी नाला के गडेरा की खाई में गिर गया। मृतक के छोटे भाई प्रभु दयाल ने घटना की जानकारी परिवार को दी। बड़े भाई संदीप कुमार के अनुसार, 10 सितंबर को शाम 6:30 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। देवप्रयाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों की हालत बेहद खराब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply