एटा के कुल्लाहबीपुर गांव में महिला ने की आत्महत्या:बच्चों को दुकान भेजने के बाद फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम
एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली। एटा स्थित मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के कुल्लाहबीपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान सुशीला देवी (40), पत्नी शेरसिंह, निवासी कुल्लाहबीपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि महिला ने अपने छोटे बच्चों को दुकान पर कुछ लेने भेजा था। जब बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने अपनी मां को फंदे पर लटका देखा। बच्चों ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को फंदे से नीचे उतारा। परिजन उसे निजी वाहन से एटा स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही शव घर ले जाने का फैसला किया है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है और इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UTNnje5
Leave a Reply