उन्नाव में लोडर की टक्कर से घायल की मौत:लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, परिजन सीएचसी लौटे
उन्नाव के नवाबगंज में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अजगैन-मुंशीगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ओहरापुर कौड़ियां गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश अपनी पत्नी निशा के साथ बुधवार शाम राजाबाग साप्ताहिक बाजार से बच्चों के लिए कपड़े खरीदकर लौट रहे थे। अजगैन-मुंशीगंज मार्ग पर कोड़रा गांव के मोड़ के पास राजेश ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी।इस हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी निशा को मामूली चोटें आईं। आसपास के राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। नवाबगंज सीएचसी में चिकित्सकों ने राजेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उन्हें निजी वाहन से लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया।राजेश की मौत के बाद परिजन उन्हें वापस नवाबगंज सीएचसी ले आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/msWSVAl
Leave a Reply