उन्नाव में युवक का शव मिला:10 साल से कर्नाटक की गुटखा फैक्ट्री में करता था काम, कुछ दिन पहले आया था गांव
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र स्थित घटोरी गांव में शनिवार को एक युवक का शव खेत की मेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान घटोरी निवासी 35 वर्षीय नीरज पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, नीरज शुक्रवार दोपहर घर पर खाना खाने के बाद अपने खेतों की ओर गए थे। शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। काफी देर इंतजार के बाद परिवार के सदस्य खेतों की तरफ पहुंचे, जहां उन्होंने नीरज को खेत की मेड़ पर मृत अवस्था में पाया। यह दृश्य देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। 15 साल पहले हुई थी शादी
शनिवार को पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। मृतक नीरज के परिजनों ने बताया कि उनका विवाह लगभग 15 वर्ष पहले राजदुलारी से हुआ था और उनके दो छोटे बच्चे हैं। नीरज पिछले 10 सालों से कर्नाटक में एक गुटखा फैक्ट्री में काम करते थे और हाल ही में गांव लौटे थे। ग्रामीणों के अनुसार, नीरज मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, और उनकी किसी से कोई दुश्मनी की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शुरू का जांच
दही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी वहां किसी संदिग्ध व्यक्ति को आते-जाते नहीं देखा। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AlVsnzq
Leave a Reply