उन्नाव में बस कंडक्टरों की सड़क पर मारपीट, VIDEO:सवारियों को लेकर हुआ विवाद, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दो निजी बसों के कंडक्टरों के बीच सड़क पर मारपीट हो गई। यह घटना सवारियों को बैठाने को लेकर हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना हरदोई स्टैंड के पास बुद्धन पेट्रोल पंप के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, हरदोई से उन्नाव के बीच चलने वाली दो निजी बसें बुद्धन पेट्रोल पंप के सामने सवारियां बैठाने के लिए रुकी थीं। इसी दौरान यात्रियों को लेकर दोनों बसों के कंडक्टरों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिखे, जिससे बसों में बैठे यात्री और आसपास मौजूद लोग सहम गए। पास खड़े एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों कंडक्टर एक-दूसरे के बाल पकड़कर घूंसे-लातों से हमला करते दिख रहे हैं। राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर ऐसे विवाद आम बात हैं। निजी बस संचालकों के बीच सवारियों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। यात्रियों ने भी बस स्टैंड पर अव्यवस्था और आपसी विवादों के कारण होने वाली देरी की शिकायत की। घटना की जानकारी मिलते ही बांगरमऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोनों कंडक्टरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CB5qpkm