उन्नाव मुठभेड़ में दो आरोपी फरार, तलाश तेज:तीन पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दे रहीं दबिश

उन्नाव में शनिवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश में तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। यह मुठभेड़ शनिवार रात ताजपुर अंडरपास के पास हुई। पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में एक आरोपी आकाश (पुत्र ऋषिकांत, निवासी ककेड़ी, थाना सांडी, हरदोई) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपी आकाश से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। उसने स्वीकार किया है कि 3 अक्टूबर को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना बांगरमऊ क्षेत्र के चंद्रा धर्मकांटा के पास एक व्यक्ति के थैले से 76,000 रुपए लूटे थे। इस संबंध में बांगरमऊ थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आकाश पर उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, फतेहपुर और शाहजहांपुर जिलों में लूट, चोरी और जहरखुरानी जैसे 12 गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके फरार साथी भी इसी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी बांगरमऊ ने बताया कि फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों और पुराने संपर्कों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। सीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद गिरोह से जुड़ी अन्य आपराधिक घटनाओं का भी खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JU9uGvZ