उन्नाव के अजगैन में हिस्ट्रीशीटर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार:पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल, भतीजे ने चाची की हत्या के लिए दी थी 5 लाख की सुपारी
उन्नाव में अजगैन पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। यह लुटेरा एक महिला की हत्या की सुपारी लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। अजगैन थाना क्षेत्र के बत्तूखेड़ा निवासी श्रीमती शांति ने पुलिस को बताया था कि एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आया। सामान लेने के बाद उसने उनके साथ मारपीट की और गला दबाने का प्रयास किया। लोगों के आने पर वह उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया था। रविवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लखनापुर रोड स्थित हिम सिटी के पास नहर किनारे छिपा हुआ है। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश श्रीवास्तव, निवासी बेहटाखुर्द कैथना, रायबरेली बताया। उसने स्वीकार किया कि लकी सिंह ने अपनी चाची शांति की हत्या के लिए उसे 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। योजना यह थी कि लूटपाट कर इस घटना को विरोध में हुई हत्या का रूप दिया जाए।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटी गई सोने की चेन और लाकेट बरामद किया है। आरोपी राकेश श्रीवास्तव पर चोरी, लूट और डकैती के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4wkQJCN
Leave a Reply